Sunday, 16 June 2013

भारतीय नारा

मेरा दोस्त योरोप से लौटा
कूछ ही दिन हुआ
कहता है जगह है निराला
चाहिये सबको देखना|
फ्रांस, सुईजारलेन्ड, हलेन्ड, इंलेन्ड
या जर्मेनी का क्या कहना
एक बार नहीं देखा अगर
जीवन रह जायगा अधूरा|
जाने दो यार ,मैंने सोचा,
इनकी बातों में मत आना
अब तक शिमला ही नही देखा
श्रीनगर, दार्जिलिं या पुना|
छोटे मोटे गाँव या शहर
जहा रहता है देश मेरा
जब तक सबको नहीं देखा
कैसे लगाऊँ भारतीय नारा?

No comments:

Post a Comment