Sunday, 16 June 2013

एक नाम....


हर शाम आठ बजे आता है मेरा दूधवाला
सर्दी हो या बर्षा, या हो मौसम सुहाना|

चाय अद्रकवाली या दही हर रोज बनता
एक रोज न आने से सब कुछ उल्टा-पूल्टा|

बोला एक दिन उसे, भाई नम्बर बता अपना
नम्बर लिया, फिर पुछा , क्या नाम लिखूँ तेरा?

हँस कर बोला, वह भोला-भाला, लिख दो दूधवाला
मैंने पूछा, अरे भाई , कुछ नाम भी तो तेरा होगा ?

कहा उसने , नामसे क्या होता, हूँ मैं दूधवाला,
फिर भी अगर चाहते हो, गोपाल नाम है मेरा |

चला गया वह गाड़ी चलाके, मैं सोच में डूबा,
लोगों के लिये वह है सिर्फ एक दूधवाला|

शायद किसीने नाम भी नहीं पुछा होगा उसका,
ह्म भी भूल जाते हैं, नाम होता है दूधवाला का|

No comments:

Post a Comment