Sunday, 16 June 2013

नकल पकड़ा ही गया....


मर्फीने डबलिन में स्थित एक प्रसिद्ध आयरिश फर्म में एक किण्वन ऑपरेटर पद के लिए आवेदन किया. एक अमेरिकीनेभी आवेदन किया था. दोनोंको समान योग्यता थीइसलिये एक परीक्षा लिया गया. परीक्षा का परिणाम भी आश्चर्यजनक रहा , दोनों का केवल एक जवाब गलत था.

प्रबंधक मर्फी के पास गया और कहा, "साक्षात्कार के लिए आने के लिए धन्यवाद, लेकिन हम
ने अमेरिकीको नौकरी देने का फैसला किया है."

मर्फी, "क्यों ? हम दोनों
के 19 सवाल सही है. उसे क्यों मिलेगा? ?  यह आयरलैंड है, मैं आयरिश हूँ. काम मुझे मिलना चाहिए."

प्रबंधक, "हम
लोगोंने सही जवाब पर निर्णय नहीं लिया है,   हमारे निर्णय उसी सवाल पर है जहा आप चूक गए."

मर्फी, "
वह कैसे?"

प्रबंधक, "
अति सरल. प्रश्न संख्या 7 पर अमेरिकीने  लिखा था, 'मैं नहीं जानता.' "

और आपने लिखा था "मैं भी नहीं जानता ."

No comments:

Post a Comment